Monday 25 September 2017

GOOGLE के ‘Tez’ से ऐसे पा सकते हैं 9,000 रुपये

दोस्तों नमस्कार ,

जैसा की आप सब जानते है कि ये समय डिजिटल पेमेंट का है और बहुत सारे वालेट्स पहले से ही मौजूद है जैसे PayTM, FreeCharge, Mobikwik, AmazonPay  etc इत्यादि। जहाँ आपको पहले वॉलेट में पैसा जमा या भेजना होता है उसके बाद आप केवल एक क्लिक से कोई भी पेमेंट कर सकते है। 

परन्तु गूगल ने एक कदम आगे सोचते हुए NCPI ( National Payments Corporation of India) द्वारा लॉन्च UPI System (Unified Payment Interface System) का उपयोग करते हुए अपने ग्राहकों के लिए तेज़ (TEZ ) को लॉन्च किया। जिसका फायदा ये है की अब आपको किसी वॉलेट में पैसा भेजने की जरुरत नहीं है आप सीधे मिनटों में कही भी किसी भी दोस्त को पैसा भेज सकते है वो भी बिना अपने बैंक गए या उसका  नेटबैंकिंग प्रोयग किये। सिर्फ अपने फ़ोन नंबर का उपयोग करके, है ना कमाल दोस्तों। वैसे भारत में BHIM नाम की UPI आधारित एप्प पहले से ही मौजूद है जो सीधे तौर पर NCPI द्वारा कंट्रोल की जाती है। इसके अलावा एक और एप्प है PhonePe जिसे फ्लिपकार्ट कंट्रोल करती है।

क्या है NCPI का UPI सिस्टम 

NCPI का UPI एक ऐसा सिस्टम है जो कंज्यूमर्श को एक से दूसरे बैंक के बीच पैसा भेजने में मदद करता है वह भी सिर्फ अपने फ़ोन नंबर का उपयोग करते हुए इसके लिए किसी भी ग्राहक को बैंक अकाउंट नंबर, IFSC code , जैसी डिटेल्स की जरुरत नहीं पड़ेगी। यहाँ आपका फ़ोन नंबर ही एक Virtual Payment Address जैसे काम करेगा। मगर यहाँ गौर करने या जानने वाली बात यह की जो फ़ोन नंबर आपके अकाउंट से जुड़ा हुआ है उसी का प्रयोग कर सकते है। 

गूगल तेज़ ( Google Tez ) से कैसे कमाए पैसे 

सबसे पहले आपको दी गयी image या link  पर क्लिक  करके गूगल तेज़ एप्प डाउन लोड करनी होगी  - https://g.co/tez/Bh7m3



इसके बाद आप + ADD BANK ACCOUNT  पर क्लिक करे और जितने भी आपके बैंक अकाउंट आपके इस मोबाइल नंबर से जुड़े होंगे सभी अपने आप आपको यहाँ दिखाई दे जाएंगे 

गूगल तेज़ एप्प में यूज़र्स अपने कॉन्टेक्ट का भी एक्सेस दे सकते है। जो पेमेंट करने और लेने में आपकी मदद करेगा। 

गूगल तेज़ रिवार्ड्स और ऑफर्स ( Google Tez rewards and Offers )





गूगल तेज़ आपको Rs. 51 का cash फ्री दे रहा है जैसे ही आप अपने किसी दोस्त को इन्वाइट भेजते है और वो एप्प डाउनलोड करके ज्वाइन कर लेता है तो आपको और आपके दोस्त दोनों को गूगल तेज़ की तरफ से Rs 51 मिलते है ऐसे ही आप जितने भी दोस्तों को इन्वाइट करेंगे आपके पैसे बढ़ते जायेंगे। याद याद रहे ये ऑफर आप 31 मार्च 2018 तक ही उपयोग कर सकते है और अधिकतम राशि 9000 रूपए ही ले सकते है। 

एक लाख रूपए जितने का मौका 

अगर आप गूगल तेज़ एप्प डाउनलोड करने के एक सप्ताह के अंदर 50 रूपए या उससे ज्यादा की कोई भी पेमेंट करते है तो आपको एक स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा जिसमे लकी ड्रा के तहत आप 1 लाख रूपए जीत सकते है. 

Labels: ,

Sunday 24 September 2017

बिना निवेश किये घर बैठे पैसे कैसे कमाए। जानने के लिए इसे देखे।



दोस्तों  नमस्कार,

आज में आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहा हूँ जिनको अपना कर आप एक अच्छी इनकम अपने खाली समय में कर सकते है। ये इनकम आपकी दस हजार से ज्यादा हो सकती है

मुझे पता है आप में से बहुत से मेरे दोस्त ये सोच रहे होंगे की मैं यहाँ आपको एक और MLM कंपनी की बात कर रहा हूँ तो ऐसा कुछ नहीं है। ये जो तरीके जो मैं बता रहा हूँ उसके द्वारा आप अपने कौशल और विशेषज्ञता का सही इस्तमाल करके पूरी जिंदगी पैसा कमा सकते है।

पैसे कमाने के तरीके : जिनको इस्तेमाल करके आप जल्दी ही एक अच्छी इनकम कमा सकते है

1.  पीटीसी साइट्स से कमाए ( Earn With PTC Sites )


अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने की सोच रहे है तो पीटीसी वेबसाइट के अलावा कोई और दूसरा विकल्प हो ही नहीं सकता। पीटीसी वेबसाइट से आप 12000 ( बारह हज़ार ) से ज्यादा हर महीने कमा सकते है। यहाँ आपको कुछ विज्ञापन मिलेंगे जिनको आपको पढ़ना और देखना है ये विज्ञापन आपको 10 से 30 सेकंड्स तक देखने होते है।

जब आप पीटीसी वेबसाइट गूगल करेंगे तो बहुत से वेबसाइट आपके सामने आ आएँगी जिसमे से बहुत से वेबसाइट गुप्त या धोखा (Fake or Fraud ) होती है जिनके ऊपर आपको काम करने के बाद भी कुछ नहीं मिलता। हो सकता उनमे से कुछ वेबसाइट आपसे प्लान लेने को भी कहे। इसलिए जब भी आप इस तरह का काम खोजे तो पहले उस वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी एकत्रित जरूर कर ले।

कुछ वेबसाइट जहाँ से आप विज्ञापन देख के पैसे कमा सकते है (List of best PTC websites ) -  Neobux, Clixsense, RebelPrice, BuxP, Paidverts

2. कमाए GPT वेबसाइट के साथ (Earn with GPT Sites)


और ज्यादा पैसा कमाने के लिए आप GPT वेबसाइट को भी ज्वाइन कर सकते है। GPT वेबसाइट पर आपको कुछ सर्वे , वीडियो विज्ञापन, प्ले गेम्स, और बहुत साड़ी एक्टिविटीज करनी पड़ सकती है।

मैं आपको ऐसी 3 वेबसाइट के नाम बता रहा हूँ जो आपको टाइम पर पेमेंट करती है ये पैसा आप paypal, cheque या बैंक में ले सकते है। - InboxDollars, Cashcrate, Swagbux, Clixsense TreasureTrooper

3. कैप्चा सॉल्वर बने ( Become a captcha Solver )


अगर आप कुछ ज्यादा समय निकाल सकते है तो आप Captcha Solve करके कुछ और पैसे बना सकते है।
ये तरीका पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। Captcha Solve में  आपको कुछ इमेज और कुछ शब्द लिखने होते है। यहाँ आपको 100-150 रूपए मिलते है हर एक 1000 कॅप्टचा सॉल्व करने पर।

कुछ कॅप्चा वेबसाइट के नाम जहाँ से आप शुरू कर सकते है -Kolotibablo, MegaTypers, CaptchaTypers, ProTypers, Captcha2Cash, 2Captcha, Qlinkgroup, VirtualBee, FastTypers, PixProfit

4. सर्वे से पैसा कमाए ( Earn Money from Survey )


यहाँ आपको कुछ छोटे छोटे सर्वे मिलते है जिनको आप 5 से 30 मिनट का सयम में पूरा करना होता है। ये सुर्वे कुछ भी हो सकते है जैसे किसी प्रोडक्ट के बारे में आपकी राय, आपका अनुभव। यहाँ आपको कुछ लिखना नहीं होता आपको पहले से ही कुछ प्रशन और चॉइस मिलती है उन्हें में से कोई सेलेक्ट करना होता है।

यहाँ आप 70 रूपए से 1500 रूपए हरेक सर्वे पर आप कमा सकते है। ये सर्वे की लम्बाई, आपकी प्रोफाइल, या आप किस देश के निवासी है उस पर भी निर्भर करता है।

कुछ सर्वे वेबसाइट जहाँ से ये काम शुरू कर सकते है - Global Test Market, SwagBucks, Star Panel, iPanelOnline India, Toluna, Panel Place, India Speaks, Brand Institute, Permission Research, Planet Pulse, SurveySavvy, Spider Metrix, ValuedOpinions India, The Panel Station, YourSay, NPDOR, The Harris Poll Online, Socratic Forum

5. सहबद्ध विपणन के साथ अर्जित करें (Earn with Affiliate Marketing)


अगर आप अपने काम के प्रति गंभीर है तो ये तरीका आपको ढेरो पैसे कमा से दे सकता है। Affiliate Marketing में बहुत स्कोप है क्योंकि आपको पता ही आज का टाइम ऑनलाइन शॉपिंग और डिजिटल का समय है।

आपको हज़ारो ईकॉमर्स वेबसाइट मिल जाएंगीं जहाँ से आप पैसे कमा सकते जैसे Flipkart , Amazon , ebay , clickbank , CJ , Shopclues, Snapdeal etc यहाँ से आप 4 % से 25 % तक कमा सकते है।



Labels: ,

Friday 22 September 2017

कौन है रोहिंग्या मुसलमान ? क्या है पूरा मामला ?




रोहिंग्या लोगो के पास किसी भी देश की नागरिकता नहीं है। वैसे रहते वो म्यांमार में है लेकिन म्यांमार उन्हें सिर्फ गैरकानूनी बांग्लादेशी प्रवासी ही मानता है इनकी संख्या लगभग 10 लाख के आसपास है। रोहिंग्या मुसलमानो का आरोप है कि म्यांमार बहुसंख्य बौद्ध और सुरक्षा बल हमेशा परेशान और प्रताड़ित करते है। रोहिंग्या मुसलमानो के पास कोई अधिकार नहीं है सयुंक्त राष्ट्र रोहिंग्या मुसलमानो को सबसे प्रताड़ित जातीय समहू मानता है।

ये लोग ना तो अपनी मर्जी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर आ जा सकते है और ना ही काम कर सकते है। उन्हें कभी भी देश छोड़ने को कहा जा सकता है म्यांमार में इन लोगो के लिए कोई कानून नहीं है जहाँ ये अपनी बात रख सके। या ये कहे म्यांमार में इन लोगो की कोई सुनवाई नहीं है।

ये लोग दशकों से रखाइन प्रांत में रह रहे है लेकिन वहां के बौद्ध लोग इन्हे बंगाली कह कर दुत्कारते है। वैसे ये लोग जो भाषा या बोली बोलते है वो बांग्लादेश के चटगॉव में बोली जाती है। रोहिंग्या लोग सुन्नी मुसलमान है। बांग्लादेश के दक्ष्णि हिस्से में लगभग 3 लाख लोग रहते है। इनमे से ज्यादातर ऐसे लोग है जो म्यांमार से भाग कर यहाँ आये है। बांग्लादेश भी सभी रोहिंग्या मुसलमानो को शरणार्थी के तौर पर मान्यता नहीं देता।

बांग्लादेश के अलावा ये लोग भारत, थाईलैंड, मलेशिया, और चीन जैसे देशो का रुख कर रहे है।

सुरक्षा के लिए खतरा - रोहिंग्या मुसलमान ?

म्यांमार में हुए हालिया हमलो में रोहिंग्या मुसलमानो के शामिल होने के प्रमाण मिले है। इन लोगो के खिलाफ हुई करवाई को म्यांमार के सुरक्षा बल सही मानते है और कहते है कि इस तरह के हमले रोकने के लिए इस करवाई के सिवा कोई और चारा नहीं था। म्यांमार सरकार ने इन मुसलमानो पर देश के अंदर आंतकी गतिविधियाँ फ़ैलाने का आरोप लाया है।

भारत में 40000 से ज्यादा रोहिंग्या मुसलमान 

भारत में अनुमान के मुताबिक म्यांमार और बांग्लादेश से अवैध रूप से आने वाले रोहिंग्या मुसलमानो की संख्या चालीस हजार से ज्यादा है सरकार को मिली जानकारी के अनुसार इन लोगो का आतंकी संगठनों के झांसे में आसानी से आने के आशंका है। ख़ुफ़िया एजेंसी के मुताबिक पास्कितान में बैठे आंतक के आका इन्हे अपने चुंगल में लेने की साजिश कर रहे है.

भारत के गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के म्यांमार दौरे से पहले घोषणा की थी कि भारत रोहिंग्या मुसलमानो को भारत से निर्वासित करेगा। 

Labels:

Monday 18 September 2017

Download NewsDog APP : Signup to Get Rs. 50 + Refer & Earn Rs. 20 PAYTM CASH ( LEVEL EARNING)



दोस्तों नमस्कार, आज में आपको एक ऐसी एप्प के बारे में बताने जा रहा हु जिसको डाउनलोड एंड रजिस्टर मात्र से 50 रूपए मिलेंगे। इसके साथ ही आप अपने दोस्तों को जोड़ने के साथ ही अपनी इनकम बढ़ा सकते है। 
जैसे अगर आपके पहले 4 दोस्तों ने आपके रेफेरल लिंक या कोड से रजिस्टर किया तो आपको 30 रूपए हर एक दोस्त के रजिस्टर करने पर मिलेंगे और तो और इसके साथ ही आपके दोस्तों को भी नया मेंबर बनने के लिए 50 रूपए मिलेंगे। उसके बाद आप जितने भी दोस्तों को रजिस्टर करवाएंगे आपको हर दोस्त के रजिस्टर करने पर 10 -20 रूपए मिलेंगे। जैसे ही आपके अकाउंट में 250 रूपए हो आप कभी भी निकाल सकते है। 

जाने कैसे आप अपने आप को रजिस्टर कर सकते है 

1. सबसे पहले आपको इस लिंक पर जा कर एप्प डाउनलोड करना होगा - http://ndog.co/h/9lp3r3/


2. एप्प डाउनलोड करने के बाद आप अपनी भाषा सेलेक्ट करे जैसे हिंदी, इंग्लिश या जो भी ऑप्शन में है 


 

3. भाषा सेलेक्ट करने के बाद आपको ऊपर दिए स्क्रीन का मैसेज देखेगा यहां पर आपको ठीक है सेलेक्ट करना है। 
4. उसके बाद आपको फेसबुक  लॉगिन करना है। 
5. इसके साथ ही आपको 50 रूपए आपके वॉलेट में आ चुके होंगे। 

कैसे अपने दोस्तों को रेफेर करे 

1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर एप्प को खोले और निचे दी गयी स्क्रीन को ओपन करे 


2. यहाँ पर आपको साझेदारी का ऑप्शन नजर आ रहा होगा उस पर क्लिक करे। उसके बाद आप निचे दी गयी स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे। 


3. यहाँ आपको आपका एक यूनिक लिंक और कोड मिलेगा जिसको आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है। 
4. अब आप इस लिंक को शेयर करके पर 10 रूपए हर एक अमंत्रण पर कमा सकते है। 
5. अगर आप रोज़ाना इस एप्प में लॉगिन या न्यूज़ पढ़ते है तो भी आप कमाई कर सकते है। आप को 15 - 50 पॉइंट्स मिलेंगे। इन पॉइंट्स को आप इखट्टा करके रूपए में बदल सकते है 250points = 1 रुपया 




दोस्तों को रेफेर करके कैसे कमा सकते है देखे स्क्रीन शॉट 







Labels: ,

Sunday 17 September 2017

देश के सबसे बड़े सिपाही "मार्शल अर्जन सिंह " को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार



भारतीय वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह का शनिवार को निधन हो गया. वह 98 वर्ष के थे। अर्जन सिंह को शनिवार सुबह सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था। 

अर्जन सिंह को जब वायुसेना प्रमुख बनाया गया था तब वो महज 44 साल के थे। और आजादी के बाद पहली बार लड़ाई में उतरी वायुसेना की कमान अर्जन सिंह के हाथ में ही थी। 

आपको बता दे की सोमवार के दिन मार्शल अर्जन सिंह के सम्मान में राजधानी की सभी सरकारी इमारतों पर लगा राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया जाएगा गृहमंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। 

वैसे तो मार्शल अर्जन सिंह के बारे में जितना लिखा जाय उतना कम होगा पर फिर भी हम अपने पढ़ने वालो को उनके बारे में कुछ बाते बताना चाहेंगे जिस पढ़कर अगर आप के अंदर भी जोश न भर जाए तो कहियेगा। 

19 साल की उम्र में पायलट ट्रेनिंग के लिए चयन 




मार्शल अर्जन सिंह का जन्म 15 अप्रैल 1919 को पंजाब के लायलपुर (जो अब फैसलाबाद, पाकिस्तान में है ) हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा पाकिस्तान के मोंटगोमरी से पूरी की थी। अर्जन सिंह महज 19 साल की उम्र में पायलट ट्रेनिंग कोर्स के लिए चुने गए थे। मार्शल अर्जन सिंह का जन्म एक सैनिक परिवार में हुआ था उनके पिता रिसालदार थे वो एक डिवीज़न कमांडर के एडीसी के रूप में सेवा प्रदान करते थे। 

1944 में स्क्वॉड्रन लीडर बनाया गया उन्होंने अराकान कैम्पेन के दौरान जपानियों के खिलाफ टीम का नेतृत्व किया। आजादी के बाद 15 अगस्त 1947 को अर्जन सिंह को दिल्ली के लाल किला के ऊपर से 100 IAF एयरक्राफ्ट के फ्लाई पास्ट का नेतृत्व करने का मौका मिला। 

1949 में उन्होंने एयर ऑफीसर कमांडिंग ऑफ़ ऑपरेशनल कमांड का जिम्मा संभाला। इसे ही बाद में वेस्टर्न एयर कमांड कहा गया। 

1965 में जब पहली बार वायुसेना ने जंग में हिस्सा लिया तो अर्जन सिंह ही वायुसेना प्रमुख थे। उनके नेतृत्व में ही वायुसेना ने महज 26 मिनट में ही पाकिस्तानी फौज पर  हमला बोला था। 

अर्जन सिंह को 2002 में वायुसेना का पहला और इकलौता मार्शल बनाया गया वो वायुसेना के पहले 5 स्टार रैंक अधिकारी बने।  1965 की जंग में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें इस सम्मान से नवाजा। 

1965 में ही उन्हें पदम् विभूषण से भी सम्मानित किया गया. उन्होंने भारतीय वायुसेना को सशक्त बनाने में अहम् भूमिका अदा की और विश्व की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना बनाया। 

सिंह ने दिल्ली के पास अपने फार्म को बेचकर 2 करोड़ रूपए ट्रस्ट को दिए जो सेवानिवृत वायुसेना कर्मियों के कल्याण के लिए बनाया गया था अर्जन सिंह दिसंबर 1989 से दिसंबर 1990 तक दिल्ली उपराज्यपाल भी रहे। 





Labels:

Saturday 16 September 2017

हर शहर में शुरू होने वाली है ऑनलाइन पोर्टल की सबसे बड़ी मेगा सेल - क्या आप तैयार हैं ?

हर शहर में शुरू होने वाली है ऑनलाइन पोर्टल की सबसे बड़ी मेगा सेल - क्या आप तैयार हैं ?



साल 2017 की अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन पोर्टल  की सेल शुरू होने वाली है एक दो नहीं बल्कि सभी बड़ी ईकॉमर्स कम्पनियां जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न, पेटीम, स्नैपडील, शॉपक्लूज जैसी कम्पनियो ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है | सभी पोर्टल्स इस बार अपने कस्टमर्स को ज्यादा डिस्काउंट और बेहतर डील्स देने के साथ अच्छी सर्विस भी देने का भरोसा दिला रहे है | इनमे से कुछ ऑफर्स जैसे बैंको के साथ मिलकर जीरो इमआई, स्पेशल डिस्कोउन्ट्स, एक्सचेंज ऑफर्स देने जा रही है फ्लिपकार्ट और अमेज़न ने साफ़ कर दिया है की वो अपने कस्टमर को स्मार्ट फ़ोन्स और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर अब तक का सबसे बड़ा ऑफर देने जा रहे है | 

रिकॉर्ड सेल की उम्मीद में कम्पनियां 


पोर्टल्स जैसे फ्लिपकार्ट और अमेज़न का मानना है कि इस बार की सेल्स वॉल्यूम पिछले साल से दोगुना होने की उम्मीद है | पिछले साल फेस्टिव सीजन में सभी ईकॉमर्स पोर्टल का बिज़नेस 14000 करोड़ से भी ज्यादा था इस बार कम्पनिया यह रिकार्ड्स भी तोड़ सकती है इनके अलावा मिंत्रा और जबोंग को अपने बिज़नेस का लगभग 5 गुना होने की उम्मीद है | 

स्मार्टफोन पर बड़ी डील्स देगी फ्लिपकार्ट 


फ्लिपकार्ट के स्मार्ट फ़ोन्स केटेगरी हेड श्री अय्यपन राजगोपालन ने ने बताया कि सेल वॉल्यूम के हिसाब से हम अपने परतिद्वेंदी से लगभग ढाई गुना आगे है उन्होंने बताया की स्मार्ट फ़ोन्स पर वो 60% तक ऑफर देंगे 


अमेज़न का फोकस कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर


आमोज़ेन इंडिया ने इस बार टेलीविज़न, रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन का वॉल्यूम दो गुना रखा है इस फेस्टिवल सीजन में कंपनी 70 से ज्यादा मॉडल रखने वाली है कुछ टॉप ब्रांड्स जिनको सेल में लेके आई है अमेज़न इंडिया वो नाम - सैमसंग, सोनी,मिक्रोमक्स, एलजी, ओनिडा, BPL, फिलिप्स,पैनासोनिक इत्यादि

Samsung 100 cm (40 inches) 40M5100 Basic Smart Full HD LED TV (Black)

http://amzn.to/2x3KTy4

TCL 99.1 cm (39 inches) L39D2900 Full HD LED TV (Black)


LG 80 cm (32 inches) 32LJ573D HD Ready LED Smart TV



BPL 81.3 cm (32 inches) Stellar BPL080A36SHJ HD Ready LED Smart TV (Black)



LG 80 cm (32 inches) 32LJ523D HD Ready IPS LED TV



Panasonic 80.1 cm (32 inches) Viera TH-W32ES48DX SMART HD Ready LED TV





कब शुरू होगी ऑनलाइन मेगा सेल 

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल पांच दिन तक चलेगी यह सेल 20 सितम्बर से 24 सितम्बर के बीच चलेगी |
ऐमज़ॉन इंडिया की " THE GREAT INDIAN FESTIVAL SALE" 21 सितम्बर से 24 सितम्बर के बीच चलेगी


Labels: , , ,

Friday 15 September 2017

Join Colorstrade.com Today And Earn Money From Your Mobile

क्या आपने ColorsTrade.com ज्वाइन किया  ? अगर अभी नहीं किया तो फिर कभी नहीं 



दोस्तों नमस्कार, मैं जानता हु आप में से बहुत सारे दोस्त ColorsTrade.com के बारे जानते भी है और नहीं भी जानते | मैं आपको बताना चाहूंगा कि colorstrade.com लुधियाना की कंपनी है और बहुत ही अच्छे प्लान के साथ मार्केट में आई है प्लान के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप इस लिंक पर क्लिक क्लिक करके ले सकते है 

फुल प्लान वीडियो - https://goo.gl/3m2znJ

अगर आप अभी ज्वाइन करना चाहते है तो मेरी Sponsor ID है - 9499876 जिसको आप राइट साइड में ज्वाइन कर सकते है | 

BOOK YOUR POSITION TODAY

SPONSOR ID : 9499876* 

*Power Position: Right

www.colorstrade.com/register.php

आपको कलर्स ट्रेड ज्वाइन करने के बाद क्या करना होगा और आप पैसा कैसे कमा पाएंगे 

कलर्स ट्रेड आपको हर सप्ताह नए टास्क देगा जैसे Video ads, Offers, website Clicks, Mobile application download, web, and app reviews लिखना इत्यादि।  अगर आप जो टास्क आपको मिलता है उसको पूरा करते है तो कलर्स ट्रेड आपको सप्ताह का 250 रूपए पे करेगा और साथ साथ अपने दोस्तों को भी ज्वाइन करने के लिए प्रेरित करते है तो आपको हर महीने एक सैलरी भी मिलेगी जैसे अगर आपने अपने दोनों साइड में (left  & Right ) में 50 : 50 दोस्तों को ज्वाइन करवाया है तो आपको हर महीने 4000 रूपए मिलेंगे ऐसे अगर आप दोनों तरफ 250 : 250 जोइनिंग करवाते है तो आपको 10000 रूपए हर महीने मिलेंगे | आगरा आप में और ज्यादा कमाने की इच्छा है तो 750 : 750 एंड 2500 : 2500 के जोड़े पर आपको 40000 और 100000 रूपए हर महीने कमा सकते है | ये सैलरी आपको 12 महीनो तक लगातार मिलेगी | 

और क्या कर सकते है आप कलर्स ट्रेड अप्प से 

इस बेहतरीन अप्प में आपको अपना मोबाइल और DTH televison रिचार्ज का ऑप्शन भी मिलेगा जिसका प्रयोग करके आप रिचार्ज कर सकते है 

👆ये देखो👆मेने 10 रुपये का  रिचार्ज ColorsTrade के Wallet से अपने मोबाइल पर किया जो मेरे मोबाइल पर 1 सेकेंड में आगया



मुझे पता है अभी भी आप सोच रहे है पता नहीं पैसा आएगा भी या नहीं, तो आप खुद ही देख लीजिये 






         



लो जी अब किस बात का इंतज़ार है आपको ? करो शुरू और लगा तो आवाज़ सारे पिंड नाल 

BOOK YOUR POSITION TODAY

SPONSOR ID : 9499876* 

Position: Right

www.colorstrade.com/register.php





Labels:

Thursday 14 September 2017

GET READY: AMAZON GREAT INDIAN FESTIVAL 2017 (21-24 SEPT)

Amazon India - 40,000+ Offers across 4 days, New deals every hour

 AMAZON GREAT INDIAN FESTIVAL 2017

Shop Online at the Great Indian Festival from September 21st to 24th at Amazon India.


The festive season has been started in India and we will see lots of excitement in Indian Markets where every brand and online shopping portal brings some exclusive discounts and offers.

In this festive season, one of the India's Biggest Online website is launching their favorite event that we all known as  THE GREAT INDIAN FESTIVAL where you can find exclusive offers, Big deals, and Discount on big brands and experience amazing discounts irresistible offers on mobile, laptop, apparel, large electronics, home and kitchen appliances and much more.

If you have opted Amazon Prime service, you can enjoy some exclusive deals 30 minutes before non-prime members and other deals that prime members can avail. Sales start early for prime members on dated 20th September at 12 Noon. On this occasion, you can order from various brands like Redmi, Lenovo, OnePlus, Apple, Samsung, Amazon’s Choice, Fastrack, Prestige, Milton and much more at Amazon India.


Amazing Discounts and Offers on Mobile Phones and Electronics Online



Amazon India offering some special discounts to their online shoppers or buyers during the period of THE GREAT INDIAN FESTIVAL program from Mobile Phones to other gadgets like Mobile accessories, Speakers, Headphone, Smart watches, power bank, laptop, Cameras to washing machines, televisions, air conditioners, refrigerators and more big appliances accessories. Amazon.in is a place where everyone can find everything. Get exciting deals and offers on all mobile and electronic products up to 50% off.

Get Exclusive Deals on Home and Kitchen Products at The Great Indian Festival


This Festive season lets revamp your home and upgrade kitchen appliances with a range of amazing items with Exclusive Deals only at Amazon India. You can browse a wide range of products like home furnishing, home decor, lighting, cleaning supplies, gardens & out door tools, kitchen & dining appliances and much more at the great Indian festival. Choose from brands like Bombay Dyeing, Solimo, Prestige, Phillips, Usha, Orpat and many more at Amazon.in.

Turn into a Fashion Lover by Shopping Apparel only at Amazon - The Great Indian Festival


Are you a fashion lover or wants to do a lot shopping for your loved one's Wife, Girl Friend, Kids, and parents? Amazon India's THE GREAT INDIAN SHOPPING FESTIVAL comes with some amazing discounts and offers between September 21st to 24th. This festival shopping event give you to make over your wardrobe with a wide range of items of clothing and accessories both branded and none branded. The big brands like Fab India, Adidas, Puma, Nike, UCB, American Tourister in various categories like ethnic wear, western wear, South Indians, Punjabis, Rajasthani etc. Shop and enjoy up to 80% off.

Avail Exclusive and Offers at the Great Indian Festival at Amazon India


Some exclusive offers which you can avail from Amazon India is like Deals to daily offers, Use Amazon Pay wallet and get 10% Cashback upto rupees 500. If you are HDFC Bank debit and credit card user also get 10% cashback and No EMI offer on the range of amazon India.

Labels: , ,

क्या बिटकॉइन एक पौंजी और फ्रॉड प्लान के तहत ख़रीदा और बेचा जा रहा है आखिर क्यों भारतीय बैंक (आरबीआई ) ने इसे अभी तक लागू नहीं किया?



अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग और फाइनेंसियल सेवा देने वाले एक नामी बैंक और  कंपनी JP Morgan CEO Jamie Dimon ने कहां है कि Cryptocurrency बिटकॉइन को फ्रॉड करार दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि कोई मेरे बैंक का कर्मचारी बिटकॉइन की खरीद - फरोख्त  करते पाया गया तो मैं उसे उसी समय हटा दूँगा | ऐसा कहने के पीछे मेरे पास दो कारण है एक तो हमारे बैंक के नियमो के खिलाफ है और दूसरा वह इंसान बेवकूफ है | और ऐसे बेवकूफ इंसान को बैंक में रखना हमारे लिए घातक हो सकता है. डिमोन ने ये विचार एक इन्वेस्टर कांफ्रेंस में व्यक्त किये. 

डिमोन ने यह भी कहा की क्रिप्टोकररेन्सी का अंत अच्छा नही होगा | डिमोन के अनुसार बिटकॉइन एक फ्रॉड एंड पोंज़ी स्कीम का बुलबुला है जो कभी भी फुट सकता है यदि आप वेनेजुएला, इक्वाडोर या उत्तर कोरिया में है या कोई ड्रग्स माफिया या कोई आपराधिक कार्य में शामिल है तो आप बिटकॉइन ले सकते है पर ये कुछ सिमित ही होगा | 

डिमोन कि इस स्टेटमेंट के बाद बिटकॉइन रेट ?

जैसे ही डिमोन ने अपने विचार व्यक्त किये उसके कुछ समय बाद से ही बिटकॉइन के रेट बहुत तेजी से गिरे है ये आर्टिकल लिखने तक लगभग 4000 डॉलर से 3456 डॉलर पर आ गया और अभी भी बिटकॉइन रेट में गिरावट जारी है | 

2017 में 4 गुना बढ़ी बिटकॉइन कीमत 

इस साल बिटकॉइन की कीमत 4 गुना से ज्यादा बढ़ी और उसके बाद ये बहस शुरु हो गयी की ये कोई बुलबुला तो नहीं | सितम्बर महीने में बिटकॉइन की कीमत 5000 डॉलर को पार कर गयी थी |  परन्तु जैसे ही डिमोन ने अपने विचार व्यक्त किये उसके बाद लगातार बिटकॉइन रेट गिरते जा रहे है अभी तक लगभग 14 % रेट गिर चुके है | 

आखिर क्यों भारतीय बैंक (आरबीआई ) ने इसे अभी तक लागू नहीं किया?

भारतीय रिज़र्व बैंक बिटकॉइन को लेकर सहज नहीं है आरबीआई के डायरेक्टर सुदर्सन सेन ने यह जानकारी दी की भारतीय रिज़र्व बैंक अपनी क्रिप्टोकररेन्सी ला सकता है | उन्होंने कहा असली तस्वीर उसी समय साफ़ होगी जब आरबीआई डिजिटल करेंसी जारी करना सुरु करेगा। जिसे आप फिजिकल करेंसी होने की स्थिति में साइबर स्पेस में रख सकेंगे। रिजर्व बैंक द्वारा गठित समूह क्रिप्टोकरेंसी को वैधानिक मान्यता देने के मसले पर मंथन कर रहा है। केंद्रीय बैंक को क्रिप्टोकरेंसी से किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन वह बिटकॉइन को लेकर खासा चिंतित है क्योंकि इन करेंसी को लेकर दुनियाभर में रेगुलेटरी जांच चल रही है।' भारत में इस बारे में संसद तक में सवाल उठ चुका है और सरकार ने इस बारे में कदम उठाने की बात कही है। 





Labels: ,

4 महीने में केंद्र और राज्य सरकारें एक्साइज ड्यूटी के तौर पर 1.13 लाख करोड़ रुपए आम जनता से वसूल चुकी है। और तेल कंपनियां 17.5 हजार करोड़ रुपए।

4 महीने में केंद्र और राज्य सरकारें एक्साइज ड्यूटी के तौर पर 1.13 लाख करोड़ रुपए आम जनता से वसूल चुकी है। और तेल कंपनियां 17.5 हजार करोड़ रुपए।





यहां जनता के बीच संदेह है कि उन्हें कच्चे तेल कीमत में गिरावट का पूर्ण लाभ नहीं मिल रहा है। संख्याओं पर एक नज़र बताता है कि यह वास्तव में सच हो सकता है। फरवरी 2016 में कच्चे तेल की भारतीय टोकरी की कीमत 30.53 डॉलर प्रति बैरल पर थी। पिछली बार जनवरी में कीमत 30 डॉलर थी, फरवरी 2016 में पेट्रोल के दाम में चार महानगरों में 59-66.05 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। देश में जबकि डीजल की कीमत 44-52 रुपये प्रति लीटर थी। हालांकि, जनवरी 2004 में, पेट्रोल की कीमत 33.7-38.83 प्रति लीटर और डीजल 21.73-27.43 प्रति लीटर की रेंज में थी। संक्षेप में, यद्यपि वर्तमान कच्चे तेल की कीमतें लगभग जनवरी 2004 के स्तर पर हैं, अब हम जो भुगतान करते हैं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कीमतें दोगुनी होती हैं, जो हमने चुकाई थी। इसलिए, यह सोचने का एक कारण है कि सरकार और तेल कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं को कम-बदलाव किया जा रहा है।

सिर्फ 4 महीने में सरकार ने 1.15 लाख करोड़ वसूले, मुंबई में पेट्रोल 80 रुपए लीटर हुआ; 3 साल में सबसे ज्यादा सरकार और कंपनियां लागत से ढाई गुनी कीमत वसूल रहीं.

4 महीने पहले शुरू हुआ था रोज दर तय होना, इस दौरान 5 रुपए तक बढ़ गई पेट्रोल की कीमत
नई दिल्ली | पेट्रोल-डीजलकी कीमत 3 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। बुधवार को मुंबई में पेट्रोल 79.48 रु. और दिल्ली में 70.38 रु. प्रति लीटर बिका। इससे पहले एक अगस्त 2014 को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80.60 रुपए और दिल्ली में 72.51 रुपए रही थी। इस साल 16 जून से पेट्रोल-डीजल के दाम रोज तय हो रहे हैं। तब से पेट्रोल 7.48% और डीजल 7.76% महंगे हो चुके हैं। पर सरकार का कहना है कि वह इसमें दखल नहीं देगी।
पेट्रोलियममंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 'सरकार दाम तय करने के तरीके नहीं बदलेगी। समय गया है कि जीएसटी काउंसिल पेट्रोलियम उत्पादों को भी जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार करे।' प्रधान ने कहा कि 'टैक्स कम करने का फैसला वित्त मंत्रालय ही कर सकता है।' 4 महीने में केंद्र और राज्य सरकारें एक्साइज ड्यूटी के तौर पर 1.13 लाख करोड़ रुपए वसूल चुकी है। और तेल कंपनियां 17.5 हजार करोड़ रुपए।





कच्चा तेल: 3 साल में 46% सस्ता हुआ
अगस्त2014 में क्रूड 6291.91 रु. बैरल था, जो अब घटकर 3392.90 रु. हो चुका है। यह तब से 46 फीसदी कम है।
लेकिन सरकार... पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 126% और डीजल पर 387% तक बढ़ा चुकी है
{पेट्रोल: अगस्त2014 में एक्साइज ड्यूटी 9.48 रु. थी। अब 21.48 रु. प्रति लीटर है। यानी 126% की बढ़त हुई है।
{डीजल:अगस्त2014 में 3.56 रुपए थी। अब 17.33 रु. प्रति लीटर है। यानी इसमें 387% का इजाफा हो चुका है।
(आंकड़े रुपए प्रति लीटर में)
फायदा: 26.65 रु. के पेट्रोल पर 36.44 रु. टैक्स, 7.29 रु. मार्जिन
                          पेट्राेल     -   डीजल
कंपनीकी लागत  - 26.65   -   26.00
कंपनी का मार्जिन - 4.05    -   4.54
डीलर को बेचा -  30.70      -  30.54
एक्साइज ड्यूटी  - 21.48    -   17.33
डीलर का मार्जिन - 3.24 -      2.18
वैट (दिल्ली) - 14.96        -     8.67
खुदरा कीमत - 70.38      -     58.72

यही है अच्छे दिन जिनका आपको इंतज़ार था ?

Download Flipkart App & Get Discount - http://fkrt.it/W5rPN!NNNN



Labels: ,

Sunday 10 September 2017

Flipkart : The BIG BILLION DAY SALE 2017 Coming with BIG DAYS & BIG DEALS powered by JIO Digital Life.

The BIG BILLION DAY 2017

Flipkart brings a smile to all online shoppers to celebrate 2017 festive season like Dussehra
Durga Pooja, Karwa Chauth, Diwali with the most popular sale organised by Flipkart every year THE BIG BILLION SALE and it will go live between 20th September to 24th September 2017.
This time THE BIG BILLION DEAL is powered by one of best Indian startup JIO DIGITAL LIFE.

Flipkart said that BBD (BIG BILLION DAY) sale will offer upto 90% discounts on products across all categories with some crazy deals and price never seen before, Sale will bring best value deals to help online shoppers/buyers to buy more while paying less.

Most Popular Products, Brands & Categories for BIG BILLION DAY 2017

Below are the some most popular categories:


  • Fashion
  • Mobile
  • Electronics
  • TVs & Appliances
  • Home & Furniture
  • Accessories

Most Popular Brands & Products: 

  • Apple
  • Samsung
  • Iphone
  • Oppo
  • Mi
  • Lenovo
  • Vivo
  • Motorola
  • MicroMax

Exclusive Offers:

  • 10% Instant Discount on SBI Debit and Credit Card
  • PhonePe 10% Discount
  • Flipkart Big Billion Days Offer On Mobiles: Upto Rs.20000 + Extra 10% Off With SBI On Smartphones
  • Flipkart Big Billion Days Sale 2017: Upto 90% + Extra 10%With SBI Off On Mobiles, TVs & Appliances
  • Flipkart Big Billion Days Exclusive Products Offer: Upto 90% Discount
  • Flipkart Big Billion Days Just Launched Store Offer: Save Upto 80%
  • Flipkart Mobile Offers Today: Upto ₹13000 OFF On Bestselling Smartphones



Labels: , ,

Thursday 7 September 2017

COLORS TRADE क्या है और इससे कैसे ढेर सारा पैसा कमाए || ColorsTrade.com Plan and Reviews - Legal or Scam

COLORS TRADE SERVICES

Colorstrade.com is Ludhiana based company which has recently started a unique concept via MLM (Multi Level Marketing) using that we can Earn Money from our Android phone up to 100000 Lakh and more per month.

BOOK YOUR POSITION TODAY

SPONSOR ID : 9499876* 

*Power Position: Right

www.colorstrade.com/register.php

What ColorsTrade Management, Founders, Directors Mission?

It is India's fastest growing MLM company which provides you a remarkable opportunity for your bright and safe future. ColorsTrade team is full of dedication and committed with professional experience in Network Marketing. Our mission is to provide a part time job to every individual, retired, student, House wife via Android Application to earn some handsome income only spending 30-45 Minutes task in a day.

ColorsTrade Plan to Earn Money :

The Earning plan is very unique not only in India even in the world which you can Join FREE & PAID with Rs. 999 Only.


  • Join Free ColorsTrade (If want to Start Big Earning Upgrade Plan with Rs. 999)
  • You will get the task into the Panel which values Rs. 250 Weekly.
  • Work will be like App download, Video ads watching etc 
  • Amount Rs. 250 will be given to you for 52 weeks (Working). So total Amount you can earn 250*52 = 13000 ( Thirteen Thousand)
  • ID is blocked per Android phone. It means you can use one ID at ONE ANDROID PHONE.

Colors Trade Compensation Plan:

  •  Binary 1:1 = 10% (Binary Capping Rs. 50,000 / Week)
  • Direct Binary = 50% Every Week of every Direct Persons Binary Income without any capping.
    • I am a Person A and B & C Joined me directly with my sponsor ID.
    • Let's assume B & C receives their Binary Income 500 & 1000 respectively
    • As per Direct Binary rule, Person A also receives 50% of their binary which will be 250+500 = 750 INR.
    • Binary and Direct Income will be paid against upgraded Plan i.e. 999

Reward & Awards :

Rewards are on Working pairs either Free or Paid entries.


Working Pairs Amount Duration
50 Working Pairs Rs. 4000/- Per Month for 12 Months
250 Working Pairs Rs. 10,000/- Per Month for 12 Months
750 Working Pairs Rs. 40,000/- Per Month For 12 Months
2500 Working Pairs Rs.1,00,000/- Per Month for 12 Months

    
If you achieve 2500 working pairs before 31st Dec 2017 You will get Luxury Diesel Car* Finance on your name, installments will be paid by company       

COLORS TRADE FULL PLAN VIDEO:


Labels: